बहरोड. जिले के बानसूर कस्बे के बाजार में रविवार रात को दो किराना की दुकानों में सेंध लगाकर चोरों ने ताले व शटर तोड़कर कैश व सामान चोरी कर लिया. घटना डीएसपी कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई. एक दुकान से 18-19 हजार रुपए और दूसरी दुकान से 800 रुपए की चोरी हुई है. सुबह बड़ी संख्या में दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान में चोरों के जूतों के चिन्ह देखे गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से जांच पड़ताल की गई.
बानसूर में चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, नगदी और सामान किया पार
Published : Jul 29, 2024, 1:04 PM IST
बहरोड. जिले के बानसूर कस्बे के बाजार में रविवार रात को दो किराना की दुकानों में सेंध लगाकर चोरों ने ताले व शटर तोड़कर कैश व सामान चोरी कर लिया. घटना डीएसपी कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई. एक दुकान से 18-19 हजार रुपए और दूसरी दुकान से 800 रुपए की चोरी हुई है. सुबह बड़ी संख्या में दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान में चोरों के जूतों के चिन्ह देखे गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से जांच पड़ताल की गई.