मुंबई : बॉलीवुड के दो हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और रणबीर कपूर एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. विक्की कौशल और रणबीर कपूर दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट चल रहे हैं. विक्की ने पिछली हिट बैड न्यूज तो रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर विक्की की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को शानदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन कमाई के मामले में एनिमल ने झंडे गाड़े थे. अब दोनों ही स्टार्स को पहली बार एयरपोर्ट पर साथ में देखने पर यूजर्स कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर रणबीर-विक्की एक साथ
बता दें, वायरल वीडियो में विक्की और रणबीर कपूर को एक साथ एयरपोर्ट से निकलते देखा जा रहा है. विक्की कौशल ब्लैक लोअर और ग्रे टीशर्ट में दिख रहे हैं. तो वहीं, रणबीर कपूर ने ग्रे लोअर पर ब्लैक हुडी पहनी हुई है और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है. दोनों ही साथ में चल रहे हैं और फिर एक-दूजे से गले मिल अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
रणबीर कपूर और विक्की कौशल को एक साथ देख एक यूजर ने लिखा है, कैटरीना कैफ का आज और कल एक साथ'. रणबीर कपूर के फैन ने लिखा है, सुपरस्टार आरके औरा'. एक और लिखता है, डिवाइडेड बाय जेन्स और यूनाइटेड बाय कैट'. वहीं, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को साथ में देख उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. बता दें, कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर एक-दूजे को डेट कर चुके हैं. वहीं, विक्की कौशल ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में काम किया था.