सोनीपत में साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शातिरों ने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कुमासपुर गांव के एक व्यक्ति से 12.77 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने हरियाणा-यूपी और दिल्ली के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे 1.55 लाख रुपये और दो मोबाइल बरामद किए. थाना प्रभारी बजनत कुमार ने बताया कि आरोपियों से 1.55 लाख रुपये, दो मोबाइल, चार सिम कार्ड और पांच आधार कार्ड बरामद किए. पुलिस के अनुसार इस तरह के 84 शिकायत व मुकदमे दर्ज मिले हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार, 1.55 लाख रुपये बरामद
Published : Jun 29, 2024, 9:34 AM IST
सोनीपत में साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शातिरों ने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कुमासपुर गांव के एक व्यक्ति से 12.77 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने हरियाणा-यूपी और दिल्ली के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे 1.55 लाख रुपये और दो मोबाइल बरामद किए. थाना प्रभारी बजनत कुमार ने बताया कि आरोपियों से 1.55 लाख रुपये, दो मोबाइल, चार सिम कार्ड और पांच आधार कार्ड बरामद किए. पुलिस के अनुसार इस तरह के 84 शिकायत व मुकदमे दर्ज मिले हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.