झांसी/बरेली: राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान हिंदुस्तान के अंदर सिख समाज सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, जिले में शुक्रवार को इसको लेकर गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक दरबार, झोकन बाग और झांसी के सभी सिख समाज के लोग हाथ में काला कपड़ा बांधकर राहुल गांधी होश में आओ के नारे के साथ पैदल मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में इलाइट-चौराहे पहुंचकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगो के नारे भी लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. सरदार परमजीत सिंह मन्नी ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा से ही सिख समाज के विरोध में रही है.
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिख समाज ने निकाला पैदल मार्च, झांसी और बरेली में प्रदर्शन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 4:38 PM IST
झांसी/बरेली: राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान हिंदुस्तान के अंदर सिख समाज सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, जिले में शुक्रवार को इसको लेकर गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक दरबार, झोकन बाग और झांसी के सभी सिख समाज के लोग हाथ में काला कपड़ा बांधकर राहुल गांधी होश में आओ के नारे के साथ पैदल मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में इलाइट-चौराहे पहुंचकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगो के नारे भी लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. सरदार परमजीत सिंह मन्नी ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा से ही सिख समाज के विरोध में रही है.