आगरा: यूपी के आगरा जिले में जूते पर जीएसटी घटाने और बीआईएस रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को शूज कारोबारी सड़क पर उतरे. कारोबारियों ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. इस दौरान शूज कारोबारियों के हाथों में अपनी मांग की तख्तियां थीं. इस दौरान कारोबारियों ने जमकर नारेबाजी की. फिर पीएम मोदी, वित्त मंत्री और वाणिज्यमंत्री और सीएम योगी के नाम ज्ञापन दिया. शूज कारोबारियों ने कहा कि, हम करदाता है. व्यापारी हैं. हमारे पेट की बात है. हमारी मांग है कि, जूता पर जीएसटी 12 प्रतिशत से हटाकर 5 प्रतिशत की जाए.
GST और BIS के विरोध में सड़क पर उतरे शूज कारोबारी, पीएम से मिलने के लिए दिल्ली पैदल मार्च का ऐलान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 6, 2024, 9:27 PM IST
आगरा: यूपी के आगरा जिले में जूते पर जीएसटी घटाने और बीआईएस रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को शूज कारोबारी सड़क पर उतरे. कारोबारियों ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. इस दौरान शूज कारोबारियों के हाथों में अपनी मांग की तख्तियां थीं. इस दौरान कारोबारियों ने जमकर नारेबाजी की. फिर पीएम मोदी, वित्त मंत्री और वाणिज्यमंत्री और सीएम योगी के नाम ज्ञापन दिया. शूज कारोबारियों ने कहा कि, हम करदाता है. व्यापारी हैं. हमारे पेट की बात है. हमारी मांग है कि, जूता पर जीएसटी 12 प्रतिशत से हटाकर 5 प्रतिशत की जाए.