रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव के रहने वाले युवक अर्जुन पासी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सवर्ण आर्मी और करणी सेना ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता अंकित सिंह ने कहा कि साजिश के तहत मामले में छतोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह को फंसाया जा रहा है. भीम आर्मी ने पुलिस पर दबाव बनाकर लोगों को गिरफ्तार कराया है. अब भीम आर्मी फिर से दबाव बनाकर विशाल सिंह को जबरन इस मामले में घसीट रही है.
सवर्ण आर्मी और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन, भीम आर्मी पर लगाया गंभीर आरोप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 17, 2024, 7:36 PM IST
रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव के रहने वाले युवक अर्जुन पासी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सवर्ण आर्मी और करणी सेना ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता अंकित सिंह ने कहा कि साजिश के तहत मामले में छतोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह को फंसाया जा रहा है. भीम आर्मी ने पुलिस पर दबाव बनाकर लोगों को गिरफ्तार कराया है. अब भीम आर्मी फिर से दबाव बनाकर विशाल सिंह को जबरन इस मामले में घसीट रही है.