औरैया: जिले में लाखों रुपये की साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितों को पुलिस ने ठगों के बैंक खाते से बुधवार को 6 लाख 54 हजार 853 रुपये रिकवर किये हैं. साथ ही रिकवर किए हुए रुपये पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर करा दिये गये हैं. एसपी चारू निगम ने बताया कि साइबर सेल ने घटना की जानकारी संबंधित बैंक अधिकारियों को दी थी. इससे 5 ठगी के मामलों में ठगों के खातों में मौजूद 6 लाख 54 हजार 853 रुपये रिकवर हो गये. रिकवर कराने वाली टीम में अनुराग मिश्रा और विजय विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा.
यूपी पुलिस का साइबर अपराधियों पर बड़ा एक्शन; ठगों के खातों से 6.54 लाख रुपये किए रिकवर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 8:11 PM IST
|Updated : Jul 10, 2024, 8:35 PM IST
औरैया: जिले में लाखों रुपये की साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितों को पुलिस ने ठगों के बैंक खाते से बुधवार को 6 लाख 54 हजार 853 रुपये रिकवर किये हैं. साथ ही रिकवर किए हुए रुपये पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर करा दिये गये हैं. एसपी चारू निगम ने बताया कि साइबर सेल ने घटना की जानकारी संबंधित बैंक अधिकारियों को दी थी. इससे 5 ठगी के मामलों में ठगों के खातों में मौजूद 6 लाख 54 हजार 853 रुपये रिकवर हो गये. रिकवर कराने वाली टीम में अनुराग मिश्रा और विजय विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा.