बूंदी पुलिस ने 9 थानों के 48 प्रकरणों में जब्त अवैध मादक पदार्थ स्मेक, डोडा चूरा, चरस व गांजा को नष्ट किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले के 9 पुलिस थानों में वर्ष 2008 से 2023 के मध्य जब्तशुदा 2 क्विंटल 83 किलो 589 ग्राम अवैध डोडा चूरा, गांजा, चरस व स्मैक को नष्ट किया गया. मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी. इसके निस्तारण की कार्रवाई के समय फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई.
बूंदी में 2.83 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ को पुलिस ने किया नष्ट
Published : Jul 30, 2024, 7:53 PM IST
बूंदी पुलिस ने 9 थानों के 48 प्रकरणों में जब्त अवैध मादक पदार्थ स्मेक, डोडा चूरा, चरस व गांजा को नष्ट किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले के 9 पुलिस थानों में वर्ष 2008 से 2023 के मध्य जब्तशुदा 2 क्विंटल 83 किलो 589 ग्राम अवैध डोडा चूरा, गांजा, चरस व स्मैक को नष्ट किया गया. मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी. इसके निस्तारण की कार्रवाई के समय फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई.