चित्तौड़गढ़: राशमी क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट नजर आया है. रात को उधर से गुजर रहे एक कार चालक ने उसके मूवमेंट का नजारा अपने कमरे में कैद कर लिया.क्षेत्र में करीब एक माह बाद फिर पैंथर की हलचल से पहाड़ी से सटे गांवों में दहशत व्याप्त हो गई. मध्य रात्रि बाद होटल व्यवसायी मुकेश सुवालका उपरेड़ा चौराहे से राशमी की ओर लौट रहे थे. इस दौरान चंदनपुरा से पुठवाड़िया के बीच कार की रोशनी में पैंथर नज़र आया.सुवालका ने कार को रोककर पैंथर का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आबादी के निकट पैंथर की मूवमेंट, कार चालक ने मोबाइल में कैद किया नज़ारा
Published : Jul 25, 2024, 4:33 PM IST
चित्तौड़गढ़: राशमी क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट नजर आया है. रात को उधर से गुजर रहे एक कार चालक ने उसके मूवमेंट का नजारा अपने कमरे में कैद कर लिया.क्षेत्र में करीब एक माह बाद फिर पैंथर की हलचल से पहाड़ी से सटे गांवों में दहशत व्याप्त हो गई. मध्य रात्रि बाद होटल व्यवसायी मुकेश सुवालका उपरेड़ा चौराहे से राशमी की ओर लौट रहे थे. इस दौरान चंदनपुरा से पुठवाड़िया के बीच कार की रोशनी में पैंथर नज़र आया.सुवालका ने कार को रोककर पैंथर का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
TAGGED:
MOVEMENT OF PANTHER