जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में सदन को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की ओर से समयावधि बढ़ाए जाने पर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के बचे गांव एवं ढाणियों को भी सम्मिलित किया जाएगा. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार खराब पड़े ट्यूबवैलों की मरम्मत और सार-संभाल के लिए लम्बे समय बाद मिस्त्रियों की भर्ती करने जा रही है.उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश में ठीक हो सकने वाले सभी नलकूपों और हैण्डपम्पों को ठीक कराया जाएगा.
खराब नलकूपों और हैण्डपम्पों जल्द कराया जाएगा ठीक
Published : Jul 27, 2024, 12:36 PM IST
जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में सदन को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की ओर से समयावधि बढ़ाए जाने पर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के बचे गांव एवं ढाणियों को भी सम्मिलित किया जाएगा. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार खराब पड़े ट्यूबवैलों की मरम्मत और सार-संभाल के लिए लम्बे समय बाद मिस्त्रियों की भर्ती करने जा रही है.उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश में ठीक हो सकने वाले सभी नलकूपों और हैण्डपम्पों को ठीक कराया जाएगा.