झुंझुनू : राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे केड सरपंच रविराज सिंह को सोमवार को झुंझुनू की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सरपंच जयपुर झोटवाड़ा में छुपा है. इस पर सदर थाना प्रभारी दयाराम चौधरी ने दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया. फिर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, आरोपी सरपंच के खिलाफ 8 माह पहले केड ग्राम निवासी लाइनमैन भवानी सिंह ने गुढ़ा गौड़जीआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी मामले में आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया गया है.
राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे सरपंच को झुंझुनू पुलिस ने दबोचा
Published : Sep 30, 2024, 8:12 PM IST
झुंझुनू : राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे केड सरपंच रविराज सिंह को सोमवार को झुंझुनू की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सरपंच जयपुर झोटवाड़ा में छुपा है. इस पर सदर थाना प्रभारी दयाराम चौधरी ने दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया. फिर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, आरोपी सरपंच के खिलाफ 8 माह पहले केड ग्राम निवासी लाइनमैन भवानी सिंह ने गुढ़ा गौड़जीआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी मामले में आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया गया है.