ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बांटने का काम कांग्रेस ने किया, गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा

'एक हैं तो सेफ हैं' पर सियासी पारा हाई. राठौड़ बोले- तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया. गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा.

BJP State President
मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 47 minutes ago

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे को अडानी ग्रुप के धारावी प्रोजेक्ट से जोड़ कर सियासी पारे को गरमा दिया है. राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब बीजेपी नेताओं ने दिल्ली से लेकर राज्यों तक पलटवार करते हुए उल्टा कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राहुल पर हमला बोला.

राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी अध्ययन नहीं करते. वह सरकारी स्कूल में कभी नहीं गए. इसलिए उनका अध्ययन कमजोर है. कभी जलेबी की फैक्ट्री की तो कभी आलू से सोना निकलने की बात करते हैं. अब ऐसी समझ और बयान पर क्या प्रतिक्रिया दें ? इसके साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर के उस बयान की भी निंदा की जिसमें वो अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में सबक सीखने की बात कर रहे हैं.

मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat Jaipur)

राहुल का ज्ञान अधूरा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारा मन बिल्कुल साफ है. समाज को एक करना, देश का प्रत्येक नागरिक एक रहे, इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि उनके पास नेता विपक्ष का पद है. उन्हें समाज को तोड़ने की नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की बात करनी चाहिए. जिसके मन में चोर होता है वह वैसा ही सोचता है. राहुल गांधी कभी सरकारी स्कूल नहीं गए. उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की. इसलिए उनका अध्ययन कमजोर है.

पढ़ें : 'बंटोगे तो कटोगे' : गहलोत के बयान पर राठौड़ बोले- 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' से कांग्रेस को ऐतराज क्यों ?

राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर बात करनी चाहिए, समझना चाहिए, तभ वो सही लाइन पर आ जाएंगे. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की बात करते हैं, उससे समझ नहीं आता कि उन पर क्या प्रतिक्रिया दें ? कभी जलेबी फैक्ट्री की बात करते हैं, कभी आलू से सोना निकालने की बात करते हैं. अब इस तरह के बयान से वो खुद मजाक के पात्र बन जाते हैं. अब वो पीएम मोदी के बयान को उद्योगपतियों से जोड़ रहे हैं. कौन उद्योगपति है ? राहुल गांधी को राजनीति और देश की परिकल्पना को समझाना पड़ेगा. राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के इस नारे में बांटने की नहीं जोड़ने की बात कर रहे हैं. बांटने का काम कांग्रेस ने किया. गांधी जी के द्वारा 50 तरह की बातें करके नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा गया.

बाहुबलियों की राजनीति बर्दाश्त नहीं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर के बयान पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे हैं. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं. राजनीति में ऐसे बाहुबलियों, गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरंक्षण देने की आवश्यकता नहीं है. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी. दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी. लोकतंत्र में हमारे मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या ऐसे पहलवान, बाहुबली, दादागिरी करने वाले या गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत चलने वाले, सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है.

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे को अडानी ग्रुप के धारावी प्रोजेक्ट से जोड़ कर सियासी पारे को गरमा दिया है. राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब बीजेपी नेताओं ने दिल्ली से लेकर राज्यों तक पलटवार करते हुए उल्टा कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राहुल पर हमला बोला.

राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी अध्ययन नहीं करते. वह सरकारी स्कूल में कभी नहीं गए. इसलिए उनका अध्ययन कमजोर है. कभी जलेबी की फैक्ट्री की तो कभी आलू से सोना निकलने की बात करते हैं. अब ऐसी समझ और बयान पर क्या प्रतिक्रिया दें ? इसके साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर के उस बयान की भी निंदा की जिसमें वो अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में सबक सीखने की बात कर रहे हैं.

मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat Jaipur)

राहुल का ज्ञान अधूरा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारा मन बिल्कुल साफ है. समाज को एक करना, देश का प्रत्येक नागरिक एक रहे, इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि उनके पास नेता विपक्ष का पद है. उन्हें समाज को तोड़ने की नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की बात करनी चाहिए. जिसके मन में चोर होता है वह वैसा ही सोचता है. राहुल गांधी कभी सरकारी स्कूल नहीं गए. उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की. इसलिए उनका अध्ययन कमजोर है.

पढ़ें : 'बंटोगे तो कटोगे' : गहलोत के बयान पर राठौड़ बोले- 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' से कांग्रेस को ऐतराज क्यों ?

राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर बात करनी चाहिए, समझना चाहिए, तभ वो सही लाइन पर आ जाएंगे. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की बात करते हैं, उससे समझ नहीं आता कि उन पर क्या प्रतिक्रिया दें ? कभी जलेबी फैक्ट्री की बात करते हैं, कभी आलू से सोना निकालने की बात करते हैं. अब इस तरह के बयान से वो खुद मजाक के पात्र बन जाते हैं. अब वो पीएम मोदी के बयान को उद्योगपतियों से जोड़ रहे हैं. कौन उद्योगपति है ? राहुल गांधी को राजनीति और देश की परिकल्पना को समझाना पड़ेगा. राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के इस नारे में बांटने की नहीं जोड़ने की बात कर रहे हैं. बांटने का काम कांग्रेस ने किया. गांधी जी के द्वारा 50 तरह की बातें करके नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा गया.

बाहुबलियों की राजनीति बर्दाश्त नहीं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर के बयान पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे हैं. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं. राजनीति में ऐसे बाहुबलियों, गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरंक्षण देने की आवश्यकता नहीं है. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी. दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी. लोकतंत्र में हमारे मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या ऐसे पहलवान, बाहुबली, दादागिरी करने वाले या गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत चलने वाले, सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है.

Last Updated : 47 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.