ETV Bharat / state

नीमराना में निजी विवि में पेचकस से वार कर एक छात्र की हत्या, आरोपी फरार - MURDER OF STUDENT IN NEEMRANA

नीमराना में एक निजी विश्वविद्यालय में दो छात्रों में झगड़ा हो गया, जिससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया.

Murder of Student in Neemrana
नीमराना में मृतक छात्र और धरने पर बैठे परिजन (Photo ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 7:01 PM IST

बहरोड़: नीमराना के एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया. इसके चलते एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल है, जिसका नीमराना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेचकस से वार कर एक छात्र की हत्या की (Video ETV Bharat Behror)

नीमराना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने बताया कि रैफल्स यूनिवर्सिटी के बी फार्मा के छात्र आशीष पुत्र सत्यनारायण निवासी कानुका मोहला बावल हरियाणा और बी फार्मा के पूर्व छात्र 19 वर्षीय नितेश पुत्र धर्मपाल निवासी जाट बहरोड़ का किसी बात को लेकर विश्वविद्यालय की पार्किंग में झगड़ा हो गया. इस पर आशीष ने नितेश के सिर पर पेचकश से वार कर दिया.

पढ़ें: पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोदा

उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. नितेश के साथ आए बी फार्मा फाइनल वर्ष के छात्र मुंडनवाड़ा निवासी हिमांशु पुत्र नरेश कुमार पर भी हमला कर दिया गया, जिससे वह भी घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. उसकी कॉल डिटेल एवं लोकेशन ट्रेस कर टीमें रवाना कर दी गई है.

ग्रामीणों ने दिया धरना: इधर, मामले की सूचना लगते ही मृतक छात्र के परिजन व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरने पर बैठ गए और रोष जताने लगे. परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह की समझाइश पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के रोके हुए रास्ते को खुलवाया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बहरोड़: नीमराना के एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया. इसके चलते एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल है, जिसका नीमराना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेचकस से वार कर एक छात्र की हत्या की (Video ETV Bharat Behror)

नीमराना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने बताया कि रैफल्स यूनिवर्सिटी के बी फार्मा के छात्र आशीष पुत्र सत्यनारायण निवासी कानुका मोहला बावल हरियाणा और बी फार्मा के पूर्व छात्र 19 वर्षीय नितेश पुत्र धर्मपाल निवासी जाट बहरोड़ का किसी बात को लेकर विश्वविद्यालय की पार्किंग में झगड़ा हो गया. इस पर आशीष ने नितेश के सिर पर पेचकश से वार कर दिया.

पढ़ें: पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोदा

उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. नितेश के साथ आए बी फार्मा फाइनल वर्ष के छात्र मुंडनवाड़ा निवासी हिमांशु पुत्र नरेश कुमार पर भी हमला कर दिया गया, जिससे वह भी घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. उसकी कॉल डिटेल एवं लोकेशन ट्रेस कर टीमें रवाना कर दी गई है.

ग्रामीणों ने दिया धरना: इधर, मामले की सूचना लगते ही मृतक छात्र के परिजन व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरने पर बैठ गए और रोष जताने लगे. परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह की समझाइश पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के रोके हुए रास्ते को खुलवाया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Last Updated : Nov 18, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.