कुचामनसिटी. जिले की परबतसर पुलिस थाना ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गत 12 जुलाई को मौजा नाका बस्ती में राह चलती महिला के साथ मारपीट कर जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.थानाधिकारी कल्पना राठोड़ ने बताया कि प्रार्थी हरजीराम ने रिपोर्ट में बताया कि 12 जुलाई को उसकी मां जेठी देवी घर से खेत की ओर जा रही थी. उस दौरान रेलवे पुलिया के पास तीन युवकों ने उसकी मां से सिर में पहना बोरला, नथ, चांदी का कड़ला निकाल फरार हो गए.
जेवरात लूटने का आरोपी गिरफ्तार
Published : Jul 25, 2024, 12:06 PM IST
कुचामनसिटी. जिले की परबतसर पुलिस थाना ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गत 12 जुलाई को मौजा नाका बस्ती में राह चलती महिला के साथ मारपीट कर जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.थानाधिकारी कल्पना राठोड़ ने बताया कि प्रार्थी हरजीराम ने रिपोर्ट में बताया कि 12 जुलाई को उसकी मां जेठी देवी घर से खेत की ओर जा रही थी. उस दौरान रेलवे पुलिया के पास तीन युवकों ने उसकी मां से सिर में पहना बोरला, नथ, चांदी का कड़ला निकाल फरार हो गए.