खूंटी जिला प्रशासन ने कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया है. इसके जरिए रोजगार का भी सृजन होगा. खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने स्थानीय ग्रामीणों और किसानों की बेहतर आमदनी के लिए विभिन्न वन उत्पादों के साथ कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन की जिम्मेदारी एफपीओ को सौंपी है. जिले के सभी प्रखंडों में बहुतायत में पाए जाने वाले कटहल को कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए प्रोसेस कर उसकी बेहतर पैकेजिंग की जाएगी और इसे स्थानीय बाजार के अलावा बड़े शहरों के मॉल और बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
खूंटी में कटहल की प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन, वनोपज से किसानों को मिलेगा ज्यादा लाभ, रोजगार भी बढ़ेगा
Published : Jun 9, 2024, 9:06 AM IST
खूंटी जिला प्रशासन ने कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया है. इसके जरिए रोजगार का भी सृजन होगा. खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने स्थानीय ग्रामीणों और किसानों की बेहतर आमदनी के लिए विभिन्न वन उत्पादों के साथ कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन की जिम्मेदारी एफपीओ को सौंपी है. जिले के सभी प्रखंडों में बहुतायत में पाए जाने वाले कटहल को कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए प्रोसेस कर उसकी बेहतर पैकेजिंग की जाएगी और इसे स्थानीय बाजार के अलावा बड़े शहरों के मॉल और बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.