झालावाड़. साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंशियल फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में करीब 1लाख 80 हजार रुपए की राशि पीड़ितों के अकाउंट में रिफंड करवाई. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि शिवांगी मंगल ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि पैसों को ज्यादा करने के लालच में आकर उसने एक मोबाइल ऐप में करीब 1लाख 55 हजार का निवेश किया था. वहीं दूसरे मामले में कौशल गौतम को अज्ञात मोबाइल धारक के द्वारा जेसीबी की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन लिंक भेज कर 30 हजार का यूपीआई पेमेंट करवा लिया गया था.
फाइनेंशियल फ्रॉड में 1 लाख 80 हजार की रकम खातों में हुई रिफंड ,साइबर पुलिस की कामयाबी
Published : Sep 15, 2024, 8:42 AM IST
झालावाड़. साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंशियल फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में करीब 1लाख 80 हजार रुपए की राशि पीड़ितों के अकाउंट में रिफंड करवाई. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि शिवांगी मंगल ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि पैसों को ज्यादा करने के लालच में आकर उसने एक मोबाइल ऐप में करीब 1लाख 55 हजार का निवेश किया था. वहीं दूसरे मामले में कौशल गौतम को अज्ञात मोबाइल धारक के द्वारा जेसीबी की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन लिंक भेज कर 30 हजार का यूपीआई पेमेंट करवा लिया गया था.