भीलवाड़ा : जिले के नारेली गांव में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्टियों को प्रशासन ने ध्वस्त करवाया है. कलेक्टर ने जिले में संचालित अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद रामपुरिया ग्राम में संचालित 6 अवैध कोयले की भट्टियों को ध्वस्त किया गया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बिलानाम भूमि पर संचालित अवैध कोयला भट्टियों पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जिंदा जलाने का मामला सामने आया था, जो देशभर मे सुर्खियों में रहा था.
अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर चला पीला पंजा
Published : Jul 26, 2024, 6:00 PM IST
भीलवाड़ा : जिले के नारेली गांव में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्टियों को प्रशासन ने ध्वस्त करवाया है. कलेक्टर ने जिले में संचालित अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद रामपुरिया ग्राम में संचालित 6 अवैध कोयले की भट्टियों को ध्वस्त किया गया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बिलानाम भूमि पर संचालित अवैध कोयला भट्टियों पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जिंदा जलाने का मामला सामने आया था, जो देशभर मे सुर्खियों में रहा था.