कुचामनसिटी : शहर में गुरुवार को सैकड़ों बिजली के बिल नाली में पड़े मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया. उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिल न मिलने के कारण उन्हें बिल जमा करने में कठिनाई हो रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है. अगर हमें बिल नहीं मिलेगा, तो हम समय पर कैसे जमा करेंगे. वहीं, बिजली विभाग के एईएन महेश शर्मा ने कहा कि बिजली के बिल नालियों में पड़े होने की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
विद्युत विभाग की लापरवाही, नाली में मिले सैकड़ों बिल
Published : Sep 19, 2024, 7:00 PM IST
कुचामनसिटी : शहर में गुरुवार को सैकड़ों बिजली के बिल नाली में पड़े मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया. उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिल न मिलने के कारण उन्हें बिल जमा करने में कठिनाई हो रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है. अगर हमें बिल नहीं मिलेगा, तो हम समय पर कैसे जमा करेंगे. वहीं, बिजली विभाग के एईएन महेश शर्मा ने कहा कि बिजली के बिल नालियों में पड़े होने की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.