सहारनपुर: बेहट-शाकंभरी देवी रोड पर कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बड़वाला में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. विद्युत विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव के बीचों बीच गुज़र रही एचटी लाइन को हटवाने के कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2024, 6:08 PM IST
सहारनपुर: बेहट-शाकंभरी देवी रोड पर कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बड़वाला में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. विद्युत विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव के बीचों बीच गुज़र रही एचटी लाइन को हटवाने के कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है.