अलवर. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर को वाहन चालक ट्रैफिक लाइट पर न खड़े रहे इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से पहल करते हुए शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पॉइंट को बंद किया जा रहा है. यह ट्रैफिक लाइट दोपहर में 3 घंटे तक बंद रहेगी. इससे वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. यातायात प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए गए हैं. ये ट्रैफिक सिग्नल जेल चौराहा, एसएमडी सर्किल व भवानी तोप सर्किल होंगे.
हीट वेव का कहर : राजस्थान के इस शहर में आज से 3 चौराहे ट्रैफिक लाइट मुक्त, बाइक सवारों को मिली सहूलियत
Published : May 27, 2024, 1:39 PM IST
अलवर. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर को वाहन चालक ट्रैफिक लाइट पर न खड़े रहे इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से पहल करते हुए शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पॉइंट को बंद किया जा रहा है. यह ट्रैफिक लाइट दोपहर में 3 घंटे तक बंद रहेगी. इससे वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. यातायात प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए गए हैं. ये ट्रैफिक सिग्नल जेल चौराहा, एसएमडी सर्किल व भवानी तोप सर्किल होंगे.