अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में इलाज के नाम पर ठगी करने वाले पिता - पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए इलाज के लिए करीब 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में 13 अगस्त को थाना बन्ना देवी में एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इन्हें लगातार तलाश रही थी. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोनों आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन लाख 48 हजार रुपये बरामद किया गया.
कैंसर के इलाज के नाम पर दस लाख ठगने वाला पिता-पुत्र गिरफ्तार, रिश्तेदार को बड़े अस्पताल में दिखाने के नाम बुलाया था अपने पास
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 3, 2024, 10:59 PM IST
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में इलाज के नाम पर ठगी करने वाले पिता - पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए इलाज के लिए करीब 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में 13 अगस्त को थाना बन्ना देवी में एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इन्हें लगातार तलाश रही थी. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोनों आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन लाख 48 हजार रुपये बरामद किया गया.