कुचामनसिटी. राजस्थान सरकार कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक अपनाने वाले और खेती में नए-नए प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत पुरस्कार देगी. साथ ही उन्हें 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाएंगे. उप निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि कृषकों द्वारा कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों का विवरण, पूर्व वर्षों में किये गये कार्यों के दस्तावेज, वर्तमान में किये जा रहें कार्यों का विवरण के साथ ऐसे कृषक जिनकों पूर्व में आत्मा अथवा किसी भी योजना में किसी भी स्तर पर पुरस्कृत नहीं किया गया हो, आवेदन कर सकते हैं.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्रणी कृषकों को राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान
Published : Sep 22, 2024, 12:22 PM IST
कुचामनसिटी. राजस्थान सरकार कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक अपनाने वाले और खेती में नए-नए प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत पुरस्कार देगी. साथ ही उन्हें 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाएंगे. उप निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि कृषकों द्वारा कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों का विवरण, पूर्व वर्षों में किये गये कार्यों के दस्तावेज, वर्तमान में किये जा रहें कार्यों का विवरण के साथ ऐसे कृषक जिनकों पूर्व में आत्मा अथवा किसी भी योजना में किसी भी स्तर पर पुरस्कृत नहीं किया गया हो, आवेदन कर सकते हैं.