हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे 352 पर खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करा दिया है. यहां से गुजरने वाले किसी वाहन से टोल नहीं लिया जा रहा है. भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकराजी ने कहा कि "हम कोई टकराव नहीं चाहते. हमने पहले 12 बजे तक का समय दिया था लेकिन टोल कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारी उनके पास नहीं आया तो फिर टोल फ्री करवाया गया. हम गाड़ी का टैक्स पहले दे चुके होते है उसके बाद टैक्स किस बात का. जनता से डबल-डबल टैक्स की वसूली की जा रही है".
जींद में खटकड़ टोल को किसानों ने कराया फ्री, अपनी मांगों को लेकर धरना जारी
Published : Aug 12, 2024, 5:29 PM IST
हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे 352 पर खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करा दिया है. यहां से गुजरने वाले किसी वाहन से टोल नहीं लिया जा रहा है. भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकराजी ने कहा कि "हम कोई टकराव नहीं चाहते. हमने पहले 12 बजे तक का समय दिया था लेकिन टोल कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारी उनके पास नहीं आया तो फिर टोल फ्री करवाया गया. हम गाड़ी का टैक्स पहले दे चुके होते है उसके बाद टैक्स किस बात का. जनता से डबल-डबल टैक्स की वसूली की जा रही है".