जयपुर जिला प्रशासन ने न्यायालय की अनुपालना में जगतपुरा क्षेत्र के मनोहरपुरा के एयरपोर्ट एरिया में 30 से ज्यादा निर्माण हटाकर अवाप्तशुदा 10 बीघा से अधिक भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुपुर्द कर दी है. जगतपुरा के पास मनोहरपुरा गांव की ये जमीन 9 साल पहले अवाप्त की गई थी, जिसके बाद से इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन था. वहीं, कुछ दिनों पहले दिल्ली-मुम्बई हाई-वे को जोड़ने वाले 67 किमी. लम्बे जयपुर-बांदीकुई फोर लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जयपुर के बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर निर्मित 250 से ज्यादा दुकानों, मकानों एवं अन्य निर्माण को हटाया गया था.
जगतपुरा में जमकर गरजा बुलडोजर, 30 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त
Published : Jul 30, 2024, 5:48 PM IST
जयपुर जिला प्रशासन ने न्यायालय की अनुपालना में जगतपुरा क्षेत्र के मनोहरपुरा के एयरपोर्ट एरिया में 30 से ज्यादा निर्माण हटाकर अवाप्तशुदा 10 बीघा से अधिक भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुपुर्द कर दी है. जगतपुरा के पास मनोहरपुरा गांव की ये जमीन 9 साल पहले अवाप्त की गई थी, जिसके बाद से इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन था. वहीं, कुछ दिनों पहले दिल्ली-मुम्बई हाई-वे को जोड़ने वाले 67 किमी. लम्बे जयपुर-बांदीकुई फोर लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जयपुर के बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर निर्मित 250 से ज्यादा दुकानों, मकानों एवं अन्य निर्माण को हटाया गया था.