सिमडेगा: डीटीओ के नाम पर अवैध वसूली मामले में ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गई. उपायुक्त अजय कुमार सिंह के निर्देश पर चालक भोला साहू और उसके वाहन को कार्य मुक्त कर दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने वाहन चालक के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. आज के बाद परिवहन विभाग को वाहन और वाहन चालक से कोई लेना देना नहीं रहेगा. हालांकि भोला साहू पर पिछले दिनों लगे आरोपों की जांच अभी जारी है.
अवैध वसूली मामले में चालक और उसके वाहन को किया गया कार्यमुक्त
Published : Jun 26, 2024, 6:06 PM IST
सिमडेगा: डीटीओ के नाम पर अवैध वसूली मामले में ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गई. उपायुक्त अजय कुमार सिंह के निर्देश पर चालक भोला साहू और उसके वाहन को कार्य मुक्त कर दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने वाहन चालक के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. आज के बाद परिवहन विभाग को वाहन और वाहन चालक से कोई लेना देना नहीं रहेगा. हालांकि भोला साहू पर पिछले दिनों लगे आरोपों की जांच अभी जारी है.