लखनऊ: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मरीजों को गोद लिए जाने से संबंधित शासनादेश जारी हो गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी टीबी मरीजों को गोद लेंगे. उन्हें निक्षय मित्र के रूप में जाना जाएगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शासनादेश में निक्षय मित्र के दायित्वों एवं कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है. निक्षय मित्र के रूप में, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं, व्यक्ति, और चिकित्सा कर्मचारी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य, पोषण और मनोवैज्ञानिक देखभाल में योगदान करेंगे.
डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मी टीबी मरीजों को लेंगे गोद: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 4:37 PM IST
लखनऊ: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मरीजों को गोद लिए जाने से संबंधित शासनादेश जारी हो गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी टीबी मरीजों को गोद लेंगे. उन्हें निक्षय मित्र के रूप में जाना जाएगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शासनादेश में निक्षय मित्र के दायित्वों एवं कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है. निक्षय मित्र के रूप में, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं, व्यक्ति, और चिकित्सा कर्मचारी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य, पोषण और मनोवैज्ञानिक देखभाल में योगदान करेंगे.