धौलपुरः जिले की सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बजरी माफियाओं के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 150 ट्रॉली बजरी पकड़ी है. पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. बजरी माफिया जंगल के रास्ते फरार हो गए. सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने भमरोली गांव के नजदीक जंगलों में कार्रवाई की. पुलिस ने 150 ट्रॉली बजरी जब्त की है.
पुलिस ने बजरी माफियाओं के ठिकानों पर की कार्रवाई, 150 ट्रॉली बजरी पकड़ी
Published : Jul 27, 2024, 6:25 PM IST
धौलपुरः जिले की सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बजरी माफियाओं के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 150 ट्रॉली बजरी पकड़ी है. पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. बजरी माफिया जंगल के रास्ते फरार हो गए. सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने भमरोली गांव के नजदीक जंगलों में कार्रवाई की. पुलिस ने 150 ट्रॉली बजरी जब्त की है.