अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में शुक्रवार को नाव पलटने से युवती के डूबने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने सरयू नदी में नौका विहार पर रोक लगा दी है. शनिवार को नाविकों के साथ रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व जल पुलिस ने आरती स्थल के बगल राम की पैडी पर बैठक भी की. इस दौरान नाविकों को 19 अगस्त तक नाव न चलाने के निर्देश दिए हैं. रेजिडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव के अनुसार 19 अगस्त के बाद प्रातः 6 से शाम पांच बचे तक नाव का संचालन किया जा सकेगा.
सरयू नदी में 19 अगस्त तक नौका विहार के लिए नहीं चलेगी नाव
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 3, 2024, 10:50 PM IST
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में शुक्रवार को नाव पलटने से युवती के डूबने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने सरयू नदी में नौका विहार पर रोक लगा दी है. शनिवार को नाविकों के साथ रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व जल पुलिस ने आरती स्थल के बगल राम की पैडी पर बैठक भी की. इस दौरान नाविकों को 19 अगस्त तक नाव न चलाने के निर्देश दिए हैं. रेजिडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव के अनुसार 19 अगस्त के बाद प्रातः 6 से शाम पांच बचे तक नाव का संचालन किया जा सकेगा.