झालावाड़ : जिले के रायपुर कस्बे में सोमवार को कोटा एसीबी टीम ने कड़ोदिया पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया. पटवारी ने फरियादी से हक त्याग और नामांतरण करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी थी कि कड़ोदिया में कार्यरत पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी हक त्याग करवाने और नामांतरण करने की एवज मे 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इसके बाद पटवारी प्रहलाद को 15 हजार की रिश्वत एसीबी ने पकड़ा है.
घूसखोर पटवारी के खिलाफ एसीबी का एक्शन 15 हजार की रिश्वत राशि लेते हुआ ट्रेप
Published : Sep 2, 2024, 6:03 PM IST
झालावाड़ : जिले के रायपुर कस्बे में सोमवार को कोटा एसीबी टीम ने कड़ोदिया पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया. पटवारी ने फरियादी से हक त्याग और नामांतरण करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी थी कि कड़ोदिया में कार्यरत पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी हक त्याग करवाने और नामांतरण करने की एवज मे 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इसके बाद पटवारी प्रहलाद को 15 हजार की रिश्वत एसीबी ने पकड़ा है.