डूंगरपुर: भाजपा नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ शुक्रवार को चौरासी पहुंचे. यहां उन्होंने बीएपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीएपी ने आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को गुमराह करने का काम किया है. अब लोग जानते हैं कि आदिवासी पार्टी जीत भी गई, तो अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता. डबल इंजन की सरकार के साथ रहेंगे तो फायदा होगा.
राठौड़ ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के झलाई, सरथुना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता तन, मन से कमल का फूल खिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. राजनीतिक पंडितों में भी अब बदलाव को लेकर चर्चा होने लगी है. इस चुनाव से न तो सरकार बदलेगी और न ही बिगड़ेगी. लोग अब विकास के साथ रिश्ता कायम करना चाहते हैं. पिछले कुछ वर्षों को इस क्षेत्र में अलगाववादी सोच के लोगों ने इस विधानसभा में नौजवान को गुमराह करके चुनाव की वैतरणी पार कर ली. अब इसमें भी बहुत बड़े बदलाव की गुंजाइश दिख रही है.
उन्होंने कहा कि हमेशा मानकर चलना कि मतदाता समझदार है और वह जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से लोकतंत्र मजबूत हो गया है. उन्हें ये भी मालूम है कि यहां किसी आदिवासी पार्टी को जिताकर भेज भी दिया. तब भी अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है. इसलिए डबल इंजन की सरकार ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. हर कोई डबल इंजन से जुड़ना चाहता है. हम चाहते हैं कि हमारा ये चौरासी का इलाका सक्षम नहीं हो पाया है. इसमें विकास के सारे काम हों ओर लोगों को इसका फायदा मिले. कार्यक्रम के दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीया समेत कई नेता मौजूद रहे.