I.N.D.I.A में समझौता हो या नहीं हर हाल में हजारीबाग सीट से CPI का होगा उम्मीदवार: भुनेश्वर प्रसाद मेहता
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 28, 2024, 5:36 PM IST
Seat Sharing Formula in I.N.D.I.A. रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी और NDA के खिलाफ I.N.D.I.A का स्वरूप अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. I.N.D.I.A में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले, मासस और आप की भूमिका क्या होगी? कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा यह तय नहीं हुआ है. इस बीच लेफ्ट जैसे दलों के नेताओं को इस बात का अफसोस है कि हर लोकसभा सीट पर वोट होने के बावजूद लेफ्ट को कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा तवज्जों नहीं दिए जाने का मलाल भी है.
इस बीच ETV BHARAT से खास बातचीत में हजारीबाग से सांसद रहे चुके कद्दावर सीपीआई नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने साफ कर दिया है कि I.N.D.I.A में सीट मिले या नहीं मिले, सीपीआई हजारीबाग लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा जरूर करेगी. राज्य में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने में देरी, वाममोर्चा का इंडी अलायन्स में हक और आगे की रणनीति पर सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता से बात की हमारे रांची संवाददाता उपेन्द्र कुमार ने.
ये भी पढ़ें-
झामुमो-कांग्रेस के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा