WATCH : पोलैंड पढ़ने गए थे तमिलनाडु के रामाशन...रब ने बना दी जोड़ी और ले आए विदेशी दुल्हनिया - Poland girl married to Tamil boy - POLAND GIRL MARRIED TO TAMIL BOY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 5, 2024, 7:56 PM IST
कहते हैं कि जोड़ी ऊपर बनती है...और आपका साथी कितने भी दूर हो वो आपके लिए बना है तो आपको एक दिन मिल ही जाएगा. कुछ ऐसी ही कहानी है तमिलनाडु के बॉय रामाशन (उम्र 33 वर्ष) की, जो कि पोलैंड गए तो पढ़ने मगर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान, उन्हें इवलिना मेट्रा (उम्र 30) नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. फिर क्या था दोनों ने सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. रामाशन कृष्णगिरि जिले के वेपनापल्ली के पास कुरियानापल्ली गांव के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता का नाम थिमप्पा और पद्मम्मा है. इवलिना मेट्रा (उम्र 30) पोलैंड की रहने वाली हैं और उनके माता-पिता का नाम एडेम माल्कोर्था और दीपिका जोड़े है. खूबसूरत जोड़े ने आज (5 मई) तमिल संस्कृति के अनुसार शादी कर ली है. दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए लोग बड़ी संख्या में उनकी शादी में पहुंचे.