विदिशा के कॉलेज में विद्यार्थियों में विवाद, प्राचार्य कक्ष में जमकर चले लात घुसे
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। शहर के अर्ध शासकीय महाविद्यालय जैन कॉलेज में पुरस्कार वितरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विधि संकाय के विद्यार्थियों के बीच विवाद हो गया. प्राचार्य कक्ष में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले. इस पूरे मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुरस्कार वितरण में गलतियां हुई थीं, उसको लेकर हम प्राचार्य के पास गए थे. वहीं एक स्टूडेंट ने उनसे बदतमीजी की और उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.'' वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि ''यह बाहर के लोग अक्सर उनको धमकाया करते हैं, उनको पढ़ाई नहीं करने देते. उनको एग्जाम से हटाने की बात करते हैं. अब पुलिस भी उन्हीं के पक्ष में बोल रही है, हमारे एक स्टूडेंट को थाने में बंद कर रखा है. इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन किसी भी पक्ष के बारे में नहीं बोल रहा है. एबीवीपी कार्यकर्ता के आवेदन पर प्राचार्य कक्ष की वीडियो फुटेज के आधार पर विधि संकाय के एक छात्र विशाल राजोरिया के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.