बोवनी करते समय ट्रैक्टर से टकराया बिजली का तार, एक झटके में चली गई किसान की जान - Farmer died from Electrocution - FARMER DIED FROM ELECTROCUTION
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 25, 2024, 12:13 PM IST
विदिशा. सोमवार को विदिशा की शमशाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछिया में 45 वर्षीय किसान रामराज यादव की करंट लगने से मौत हो गई. किसान रामराज अपने खेत में बोवनी का काम कर रहे थे, इसी दौरान उनके खेत से गुजरा हुआ बिजली का तार ट्रैक्टर से टकरा गया. ट्रैक्टर में करंट फैलते ही रामराज नीचे गिर पड़े. जानकारी लगते ही परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर ने जांच कर किसान को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. खेत पर हुई इस दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है.