विदिशा: विदिशा में भतीजी से रेप के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार शाम विदिशा जिले के नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. 5 दिसंबर को एक युवती ने रिश्ते में लगने वाले चाचा और भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी पर नटेरन थाने में रेप की FIR कराई थी. जिसके बाद से ही वह फरार था.
कोर्ट ने आरोपी को 10 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा
इस संबंध में नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया "कई दिनों से दुष्कर्म के आरोपी योगेंद्र सोलंकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. शनिवार को आरोपी ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया. उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां उसे 10 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.
सरेंडर से पहले सोशल मीडिया पर योगेंद्र सिंह ने दी सफाई, खुद को बेकसूर बताया
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने सरेंडर करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को बेकसूर बताया. वीडियो में उन्होंने कहा "मैं 30 साल से एक राजनीतिक दल में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था. मुझे उम्मीद थी कि आने वाले समय में मैं भाजपा का जिला अध्यक्ष बन सकता हूं. यह भी उम्मीद थी कि मेरे कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी मुझे अगली बार संसद या विधानसभा का प्रत्याशी बनाए. लेकिन अब मेरे साथ यह हालत नहीं रहे, क्योंकि मुझे षड्यंत्रपूर्वक धारा 376 में फंसा दिया गया है."
आरोपी योगेंद्र सोलंकी ने कहा "मैंने किसी लड़की का बलात्कार नहीं किया है. मेरे गांव में ही उक्त लड़की के परिवार से मेरे पिताजी के जमाने से ही जमीन का विवाद था. कुछ साल पहले मैं उस जमीन पर खुद काबिज हो गया. लेकिन मैं उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पाया."