सिवनी: जिले के जियारत नाका क्षेत्र में संचालित एक चाय की दुकान में रविवार को अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में करीब 4 लोग घायल हो गए हैं. वहीं ब्लास्ट की आवाज सुन क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते दुकान के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्लास्ट में 4 लोग घायल
बताया जा रहा है कि, जियारत नाका में संचालित चाय की दुकान में लगी काफी की मशीन में ब्लास्ट हो गया. यह ब्लास्ट किन कारणों से हुआ है इसका अभी पता नहीं चल सका है. दुकान में बैठे 4 लोग इस धमाके में झुलस गए हैं. जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना ने सुरक्षा मानकों की खोली पोल
इस धमाके ने यह सिद्ध कर दिया है कि शहर में चल रही इस तरह की अनेकों चाय कॉफी की दुकानें हैं, जिनकी सुरक्षा मानक उपकरण की जांच होनी चाहिए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो.
- सीमेंट फैक्ट्री ब्लास्ट में साथी की मौत पर आग बबूला कामगार, प्रबंधन अधिकारियों को जमकर पीटा
- जबलपुर में 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका, भयानक आग से सबकुछ खाक
लोगों ने उठाए सवाल
नगर की जनता व स्थानीय निवासियों ने इस तरह की घटना की घोर निंदा की है. साथ ही प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर सवालया निशान उठाए हैं. प्रशासन से नियमित तौर पर दुकानों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही दुकान संचालकों को सभी मानकों का पालन करने के बाद ही दुकान संचालित करने के लिए विभाग द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाने की मांग रखी है.
इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि "सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है. प्रथम दृष्टया काफी मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ब्लास्ट होना समझ आया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है."