सागर: ये खबर उन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपने भविष्य के लिए जमा करते हैं. दरअसल ईपीएफओ आने वाले साल में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. जिसका फायदा इन करोड़ों कर्मचारियों को होगा. सबसे बड़ी बात तो ये होने जा रही है कि कर्मचारी अपनी भविष्य निधि यानि पीएफ का पैसा एटीएम कार्ड से निकाल सकेंगे. इसके अलावा सरकार पीएफ कंट्रीब्यूशन की सीमा भी खत्म करने पर विचार कर रही है. सबसे बड़ा फायदा पेंशनधारकों को होने वाला है, क्योकिं अब वो अपनी पेंशन देश भर में किसी भी बैंक की शाखा से निकाल सकेंगे.
मध्य प्रदेश के 72 लाख कर्मचारी हैं रजिस्टर्ड
मध्य प्रदेश में ईपीएफओ से जुड़े सदस्यों की बात करें तो यहां करीब 72 लाख से ज्यादा कर्मचारी ईपीएफओ में पंजीकृत हैं. 1 जनवरी 2025 से ईपीएफओ में हो रहे बदलाव का फायदा इन सभी कर्मचारियों को मिलने वाला है. सबसे बड़ी राहत की बात ये मानी जा रही है कि ईपीएफओ अपने सदस्यों को एटीएम कार्ड जारी करने जा रहा है.
पैसा निकालने नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
ईपीएफओ आने वाले साल 2025 में जो बड़ा फैसला लेने जा रहा है उसके अनुसार अब कर्मचारी अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए परेशान नहीं होगें. बल्कि ईपीएफओ कर्मचारियों को एटीएम कार्ड जारी करने जा रहा है. जिसके जरिए कर्मचारी अपना पैसा किसी भी समय और कहीं से भी निकाल सकेंगे. इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि कई बार जरूरत पड़ने पर भी कर्मचारियों को समय पर पीएफ का पैसा नहीं मिल पाता था.
पेंशनधारकों को बड़ी सुविधा
ईपीएफओ ने आने वाले साल के लिए एक और बड़ा फैसला किया है जो पेंशनधारकों के लिए काफी मददगार साबित होने जा रहा है. दरअसल ईपीएफओ एक जनवरी 2025 से सीपीपीएस (Centralized Pension Payments System) लागू करने जा रहा है. इससे पेंशनधारकों को ये फायदा होगा कि देशभर में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे.
कर्मचारी की ईपीएफ हिस्सेदारी सीमा में बदलाव
अब तक ईपीएफओ का नियम है कि कर्मचारी अपनी बैसिक सैलरी में से 12 प्रतिशत तक ईपीएफ में योगदान कर सकते हैं. लेकिन ये 15 हजार रूपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अब ईपीएफओ इस सीमा को खत्म कर मूल वास्तविक वेतन के अनुसार ईपीएफ में योगदान के फैसले पर विचार कर रही है. इसका फायदा कर्मचारियों को ये होगा कि उनके वास्तविक वेतन के आधार पर ईपीएफ में योगदान कर सकेंगे. जिससे वो पेंशन में ज्यादा से ज्यादा योगदान कर सकेगा.
- नए साल के साथ बदल जाएगी आपकी जिंदगी, जेब पर होगा सीधा असर, जाने क्या हो रहे बदलाव
- 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे 5 नियम जो डालेंगे आपकी जेब पर असर, ध्यान से कर लें नोट
कर्मचारियों को बेहतर रिटर्न के लिए निवेश
ईपीएफओ अपनी निधि के बेहतर रिटर्न के लिए भी कुछ नए प्रयास करने जा रहा है. इससे कर्मचारियों की जमा निधि पर बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है. ईपीएफओ अपने स्टाॅक्स और अपनी संपत्तियों में निवेश बढ़ाने पर विचार कर रहा है.