दीपावली मनाने कोबरा पहुंचा एसपी निवास! खड़े हो गए सबके कान
Published : 3 hours ago
कोटा : कोटा सिटी एसपी ऑफिस के आवास पर एक बार फिर कोबरा ने दस्तक दी. यह घटना मंगलवार रात को हुई. इस दौरान कोबरा एसपी निवास के परिसर में घूमता हुआ नजर आया. इस समय दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही थी. सांप के नजर आते ही हड़कंप मच गया. एसपी निवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इसके संबंध में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद 4 फीट लंबे कोबरा को काबू में किया गया. इसको बाद में उसे हैंगिंग ब्रिज के आगे जंगल में छोड़ दिया. इसके अलावा कृष्णा नगर में जितेंद्र सिंह राजावत के घर पर उनकी पत्नी पूजा कर रही थी. इसी दौरान घर में कोबरा सांप नजर आ गया था, जिसे भी गोविंद शर्मा ने रेस्क्यू किया है.