गुजरात के सूरत खेली गई अनोखी होली, मुल्तानी मिट्टी में लिपटे नजर आए युवा - Holi Celebration - HOLI CELEBRATION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 25, 2024, 3:10 PM IST
पूरे देश में होली का जश्न मनाया गया. गुजरात भी आज होली के जश्न में मस्त हो गया. अहमदाबाद के विभिन्न पार्टी प्लॉटों में होली के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लोग होली के रंगों और डीजे की धुन के साथ जश्न मनाने में डूबे रहे. वे सुबह से ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली का त्योहार मना लगे. जहां सभी जगहों पर रंगों से होली खेली गई, वहीं सूरत में आयोजित एक होली कार्यक्रम में युवा और बच्चे मुल्तानी मिट्टी से होली खेलते नजर आए. मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है. जहां केमिकल्स से बने रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं सूरत के लोगों ने एक नए प्रयोग के साथ मुल्तानी की मिट्टी के साथ होली का आनंद लिया.