'आदिवासी हिंदू नहीं ' ऐसा भ्रम फ़ैला कर संस्कृति पर आक्रमण किया जा रहा-मन्नालाल रावत - Udaipur MP Mannalal Rawat
Published : Jul 25, 2024, 10:38 AM IST
उदयपुर/ दिल्ली. सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बुधवार को लोकसभा में टीएसपी क्षेत्र में आदिवासियों के खिलाफ पिछले कुछ सालों से चलाए जा रहे मामले को सदन में उठाया. उन्होंने सदन के माध्यम से पूरे मामले की जांच एनआईए सहित अन्य जिम्मेदार एजेंसियों से कराने कि मांग की है. कांकरी डूंगरी प्रकरण का जिक्र करते हुए डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा कि वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक की अवधि में इस टीएसपी क्षेत्र में भ्रम फैलाया गया कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती. उसके उपरांत युवाओं को भड़का कर कांकरी डूंगरी कांड कराया गया जिसमें दो आदिवासी किशोर व युवा गोलीकांड के शिकार हुए.
इसके अलावा क्षेत्र में संस्कृति पर आक्रमण करते हुए हुए “द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट एक्ट “ जो कि संसद का 1955 में बना कानून है. उसकी धारा 3 के विरूद्ध “आदिवासी हिंदू नहीं है“ ऐसा भ्रम फैलाया गया. सांसद डॉ रावत ने कहा कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती, इस भ्रम की वजह से पूरे क्षेत्र में पत्थरबाज पैदा हो रहे हैं.