चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन ईडाणा माता ने किया अग्निस्नान - Idana Mata Agnisnan - IDANA MATA AGNISNAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 9, 2024, 6:31 PM IST
उदयपुर. नवरात्रि के पहले दिन विश्व विख्यात ईडाणा माता ने अग्नि स्नान किया. मेवाड़ की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता मंदिर में जब अग्नि स्नान हुआ तो पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान मंदिर में मौजूद भक्तों ने अग्नि स्नान के दर्शन करते हुए आपने को सौभाग्यशाली माना. बम्बोरा मार्ग पर अरावली की वादियों के बीच स्थित गांव ईडाणा में शक्ति पीठ है. मान्यता है कि प्रसन्न होने पर देवी मां खुद अग्नि स्नान करती हैं. इस दृश्य को देखने वाले हर किसी की मुराद पूरी होती है. मान्यता ये भी है कि ईडाणा माता समय-समय पर अग्नि स्नान कर भक्तों को दर्शन देती हैं. कहते हैं कि जब माताजी पर भार अधिक पड़ता है तब भक्तों को अग्नि स्नान कर दर्शन देती हैं. अग्नि स्नान का कोई दिन तय नहीं होता है.