ETV Bharat / state

SDM द्वारा डॉक्टर को धमकाने का मामला : विरोध में चिकित्सकों ने की पेन डाउन हड़ताल, कार्रवाई की मांग - SDM MISBEHAVE WITH DOCTOR

एसडीएम के चिकित्सक को धमकाने के मामले में बाड़मेर और झुंझुनू में डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया.

डॉक्टरों ने किया पेन डाउन हड़ताल
डॉक्टरों ने किया पेन डाउन हड़ताल (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 2:17 PM IST

बाड़मेर : सेड़वा एसडीएम के डॉक्टर को धमकाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर चिकित्सकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. एक दिन पहले चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था. वहीं, सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल की. चिकित्सकों ने दो घंटो कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी समय चिकित्सकों इंतजार करते हुए लाइनों में खड़ा रहना पड़ा. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा गया.

नियमानुसार एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई : राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. चिकित्सक साथी डॉ. रामस्वरूप रावत निष्ठा से ओपीडी में मरीज देख रहा था, लेकिन एसडीएम ने एक तरीके से गलत शब्दों का प्रयोग किया. ये कहीं से भी उचित नहीं है. यह डॉक्टर की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उस घटना के विरोध में हमारे सारे डॉक्टर साथी बहुत ज्यादा उद्वेलित हैं. एक दिन पहले रविवार को इस घटना को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमारी एसोसिएशन के निर्देशानुसार आज 9 से 11 बजे दो घण्टे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया है. आपातकालीन सेवाओं को यथावत रखा गया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि नियमानुसार एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

SDM के डॉक्टर को धमकाने का मामला (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें. 'मैं पुलिस के हवाले कर दूंगा एक मिनट में', SDM ने डॉक्टर को दी धमकी, फिर मांगी माफी

बता दें कि शनिवार को सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई सीएचसी सेड़वा निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला मरीज को चेकअप को लेकर ड्यूटी डॉक्टर रामस्वरूप रावत को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं एसडीएम ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी तक दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, एसडीएम ने इस घटना के वीडियो जारी कर माफी भी मांग चुके हैं. बावजूद इसके चिकित्सकों में उस घटनाक्रम को लेकर भारी रोष व्याप्त है.

झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार : घटना के विरोध में खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लग गईं. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के डॉ. एम.एल. रावत ने बताया कि सेड़वा सीएचसी में एक डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी एसडीएम ने वहां आकर राजकार्य में बाधा डाली और डॉक्टर को धमकी दी. इस घटना से चिकित्सक समुदाय में गहरा रोष है. संगठन ने मुख्यमंत्री से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा. विरोध के चलते सुबह से अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं. 11 बजे सेवाएं शुरू होने पर डॉक्टरों के चैंबर के बाहर भीड़ जमा हो गई.

बाड़मेर : सेड़वा एसडीएम के डॉक्टर को धमकाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर चिकित्सकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. एक दिन पहले चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था. वहीं, सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल की. चिकित्सकों ने दो घंटो कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी समय चिकित्सकों इंतजार करते हुए लाइनों में खड़ा रहना पड़ा. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा गया.

नियमानुसार एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई : राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. चिकित्सक साथी डॉ. रामस्वरूप रावत निष्ठा से ओपीडी में मरीज देख रहा था, लेकिन एसडीएम ने एक तरीके से गलत शब्दों का प्रयोग किया. ये कहीं से भी उचित नहीं है. यह डॉक्टर की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उस घटना के विरोध में हमारे सारे डॉक्टर साथी बहुत ज्यादा उद्वेलित हैं. एक दिन पहले रविवार को इस घटना को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमारी एसोसिएशन के निर्देशानुसार आज 9 से 11 बजे दो घण्टे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया है. आपातकालीन सेवाओं को यथावत रखा गया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि नियमानुसार एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

SDM के डॉक्टर को धमकाने का मामला (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें. 'मैं पुलिस के हवाले कर दूंगा एक मिनट में', SDM ने डॉक्टर को दी धमकी, फिर मांगी माफी

बता दें कि शनिवार को सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई सीएचसी सेड़वा निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला मरीज को चेकअप को लेकर ड्यूटी डॉक्टर रामस्वरूप रावत को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं एसडीएम ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी तक दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, एसडीएम ने इस घटना के वीडियो जारी कर माफी भी मांग चुके हैं. बावजूद इसके चिकित्सकों में उस घटनाक्रम को लेकर भारी रोष व्याप्त है.

झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार : घटना के विरोध में खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लग गईं. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के डॉ. एम.एल. रावत ने बताया कि सेड़वा सीएचसी में एक डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी एसडीएम ने वहां आकर राजकार्य में बाधा डाली और डॉक्टर को धमकी दी. इस घटना से चिकित्सक समुदाय में गहरा रोष है. संगठन ने मुख्यमंत्री से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा. विरोध के चलते सुबह से अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं. 11 बजे सेवाएं शुरू होने पर डॉक्टरों के चैंबर के बाहर भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.