जोधपुर: आम आदमी पार्टी की दिल्ली में करारी हार की पूरे देश में चर्चा है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच जोधपुर में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए गधों को देशी घी के बने गुलाब जामुन खिलाए. जोधपुर के रहने वाले मोहनदास ने बताया कि केजरीवाल ने भारत में संकीर्ण राजनीति की शुरुआत की थी. वो झूठ बोल कर जनता को बरगलाने में लगे रहे. अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं बक्शा. केजरीवाल और उनकी पार्टी की चुनावी हार पर मैंने प्रण लिया था कि मैं गधों को गुलाब जामुन खिलाऊंगा.
मोहनदास ने कहा कि उनकी हार पर में आज गधों को गुलाब जामुन खिला रहा हूं. भगवान से कामना करता हूं कि वापस ऐसे लोग राजनीति में नहीं आएं. दरअसल मोहनदास मॉर्निंग वॉकर के हंसले ग्रुप के सदस्य हैं. वे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज हो गए. मोहनदास और उनके साथियों ने शनिवार शाम को जब अरविंद केजरीवाल की हार और सत्ता से आम आदमी पार्टी के बाहर होने की पुष्टि हो गई, तो उसके बाद गधों को एकत्र किया. उनको माला पहनाई. इसके बाद बाजार से देशी घी के बने गुलाब जामुन लाकर उनको खिलाए.
केजरीवाल की करारी हार: गौरतलब है कि अन्ना हजारे आंदोलन के साथ राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा सीटें जीतकर पूरे देश को चौंकाया था. लेकिन विगत दो साल से उनकी पार्टी के नेता और बाद में खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. जिसके बाद उनकी पार्टी का ग्राफ गिरता गया. इस बार चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिली. जबकि भाजपा ने बहुमत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली.