ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल और 'आप' की हार पर गधों को खिलाए देशी घी के गुलाब जामुन - AAP DEFEAT IN DELHI ELECTION

जोधपुर में एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार पर गधों को देशी घी के गुलाब जामुन खिलाएं हैं.

Jodhpur man feed sweets to donkey
गधों को खिलाए देशी घी के गुलाब जामुन (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2025, 4:24 PM IST

जोधपुर: आम आदमी पार्टी की दिल्ली में करारी हार की पूरे देश में चर्चा है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच जोधपुर में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए गधों को देशी घी के बने गुलाब जामुन खिलाए. जोधपुर के रहने वाले मोहनदास ने बताया कि केजरीवाल ने भारत में संकीर्ण राजनीति की शुरुआत की थी. वो झूठ बोल कर जनता को बरगलाने में लगे रहे. अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं बक्शा. केजरीवाल और उनकी पार्टी की चुनावी हार पर मैंने प्रण लिया था कि मैं गधों को गुलाब जामुन खिलाऊंगा.

गधों को क्यों खिलाए गुलाब जामुन (ETV Bharat Jodhpur)

मोहनदास ने कहा कि उनकी हार पर में आज गधों को गुलाब जामुन खिला रहा हूं. भगवान से कामना करता हूं कि वापस ऐसे लोग राजनीति में नहीं आएं. दरअसल मोहनदास मॉर्निंग वॉकर के हंसले ग्रुप के सदस्य हैं. वे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज हो गए. मोहनदास और उनके साथियों ने शनिवार शाम को जब अरविंद केजरीवाल की हार और सत्ता से आम आदमी पार्टी के बाहर होने की पुष्टि हो गई, तो उसके बाद गधों को एकत्र किया. उनको माला पहनाई. इसके बाद बाजार से देशी घी के बने गुलाब जामुन लाकर उनको खिलाए.

पढ़ें: दिल्ली जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रतापराव, मोदी की गारंटी पर जीते, केजरीवाल ने झूठ बोलने का काम किया - PRATAPRAO JADHAV ON DELHI WIN

केजरीवाल की करारी हार: गौरतलब है कि अन्ना हजारे आंदोलन के साथ राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा सीटें जीतकर पूरे देश को चौंकाया था. लेकिन विगत दो साल से उनकी पार्टी के नेता और बाद में खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. जिसके बाद उनकी पार्टी का ग्राफ गिरता गया. इस बार चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिली. जबकि भाजपा ने बहुमत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली.

जोधपुर: आम आदमी पार्टी की दिल्ली में करारी हार की पूरे देश में चर्चा है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच जोधपुर में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए गधों को देशी घी के बने गुलाब जामुन खिलाए. जोधपुर के रहने वाले मोहनदास ने बताया कि केजरीवाल ने भारत में संकीर्ण राजनीति की शुरुआत की थी. वो झूठ बोल कर जनता को बरगलाने में लगे रहे. अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं बक्शा. केजरीवाल और उनकी पार्टी की चुनावी हार पर मैंने प्रण लिया था कि मैं गधों को गुलाब जामुन खिलाऊंगा.

गधों को क्यों खिलाए गुलाब जामुन (ETV Bharat Jodhpur)

मोहनदास ने कहा कि उनकी हार पर में आज गधों को गुलाब जामुन खिला रहा हूं. भगवान से कामना करता हूं कि वापस ऐसे लोग राजनीति में नहीं आएं. दरअसल मोहनदास मॉर्निंग वॉकर के हंसले ग्रुप के सदस्य हैं. वे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज हो गए. मोहनदास और उनके साथियों ने शनिवार शाम को जब अरविंद केजरीवाल की हार और सत्ता से आम आदमी पार्टी के बाहर होने की पुष्टि हो गई, तो उसके बाद गधों को एकत्र किया. उनको माला पहनाई. इसके बाद बाजार से देशी घी के बने गुलाब जामुन लाकर उनको खिलाए.

पढ़ें: दिल्ली जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रतापराव, मोदी की गारंटी पर जीते, केजरीवाल ने झूठ बोलने का काम किया - PRATAPRAO JADHAV ON DELHI WIN

केजरीवाल की करारी हार: गौरतलब है कि अन्ना हजारे आंदोलन के साथ राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा सीटें जीतकर पूरे देश को चौंकाया था. लेकिन विगत दो साल से उनकी पार्टी के नेता और बाद में खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. जिसके बाद उनकी पार्टी का ग्राफ गिरता गया. इस बार चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिली. जबकि भाजपा ने बहुमत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.