दुकान में पीछे से दीवार में बनाया सुराख और लूट ले गए लाखों की शराब - Theft In Anta - THEFT IN ANTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 3, 2024, 1:29 PM IST
अंता (बारां). जिले के अंता थाना इलाके में शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में एक बड़ा सुराख कर लाखों की शराब पर हाथ साफ किया है. चोरों ने सुराख से अंदर प्रवेश कर इस वारदात को अंजाम दिया है. सुबह जब दुकानदार को इस घटना का पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए.
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह के अनुसार रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में यह चोरी की वारदात हुई है. दुकान के मालिक बाबू प्रजापति का कहना है कि रात को वह दुकान बंद करके चले गए थे. आज सुबह उन्हें घटना का पता चला. उनका कहना है कि करीबन चोर 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की बोतल चुरा कर ले गए. इस संबंध में अंता थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. थानाधिकारी दिग्विजय सिंह का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.