Must Watch : मछली देखकर ललचा गए तेजस्वी, दरभंगा में मछुआरों से कहा- रेहू निकालो भाई - Tejashwi Yadav Fish - TEJASHWI YADAV FISH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 5, 2024, 6:20 AM IST
दरभंगा : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में गए तेजस्वी यादव अचानक एक तालाब पर पहुंचे जहां मछुआरे मछली मार रहे थे. तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी दरभंगा के प्रत्याशी ललित यादव भी साथ थे. मछुआरों ने जाल में ढेरों रेहू मछली और कतला मछली को पकड़कर रखा था. तेजस्वी यादव भी लगातार अपनी मनपसंद वेरायटी की फिश दिखाने को कह रहे थे. यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनाव की शुरुआत ही नवरात्र के पहले दिन मछली के विवाद से शुरू हुआ था. तब निशाने पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी थे. अब जब यह वीडियो सामने आया है तो विवाद होना तय है. देखें पूरा वीडियो-
ये भी पढ़ें-
- 'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल - Narendra Modi attacks on Tejashwi
- 'हार के डर से सकर्स करने लगे हैं', मछली के बाद तेजस्वी और सहनी के नारंगी पार्टी पर BJP का तंज - Lok Sabha Election 2024
- 'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद अब तेजस्वी और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर - Lok Sabha Election 2024