मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड LIVE, जमकर चीयर अप कर रहा क्रिकेट फैन्स का सैलाब - Team india Victory Parade Live - TEAM INDIA VICTORY PARADE LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 4, 2024, 7:55 PM IST
|Updated : Jul 4, 2024, 9:34 PM IST
मुंबई : टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है और क्रिकेट के दीवाने फैन्स टीम इंडिया को जमकर चीयर अप कर रहे हैं. मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. मुंबई पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. जीत के बाद खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के जुटने की उम्मीद पहले से जताई गई थी. विश्व चैंपियन टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा ले रही है जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह भी रखा गया है. विक्ट्री परेड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर खत्म होगी. वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी गई है. मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को देखते हुए कई रूट्स पर ट्रैफिक को पहले से डायवर्ट कर दिया गया है जिससे लोगों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. आपको बता दें कि टीम इंडिया आज ही स्वदेश लौटी है. विशेष विमान से दिल्ली में उतरने के बाद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. पूरी टीम ने एक साथ जाकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास जाकर उनसे मुलाकात भी की.
Last Updated : Jul 4, 2024, 9:34 PM IST