PM MODI LIVE : पानीपत से पीएम मोदी LIVE, बीमा सखी योजना की शुरुआत - PM MODI LIVE FROM PANIPAT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Haryana Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Dec 9, 2024, 2:47 PM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 3:52 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर हैं. वे पानीपत पहुंच चुके हैं. उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पानीपत पहुंची हैं. मंच पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद है. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं. पीएम मोदी यहां पर जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हैं. बीमा सखी योजना के कार्यक्रम में वे महिलाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे. बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमे से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. ये योजना 18-70 वर्ष उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की जा रही है. बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय तौर पर ट्रेंड कर दो साल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद वे एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी. ग्रैजुएट होने वाली बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर मौके भी मिलेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान ही महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी करनाल के मुख्य परिसर के नींव का पत्थर भी रखेंगे. महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी का मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे.
Last Updated : Dec 9, 2024, 3:52 PM IST