बाप रे! वॉशिंग मशीन के अंदर बैठा सांप, परिवार के लोगों के उड़ गए होश ...देखें वीडियो - Snake found in washing machine - SNAKE FOUND IN WASHING MACHINE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 10:12 AM IST

कोटा. शहर के कई इलाकों में लगातार सरीसृप नजर आ रहे हैं. बिलों में पानी भर जाने के चलते सांप बाहर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला झालावाड़ रोड पर रोजड़ी शिवनगर में सामने आया, जहां पर एक घर में रखी वाशिंग मशीन में 3 फीट लंबा कोबरा से भी जहरीला कॉमन करैत सांप पहुंच गया. सीमा राठौर ने बताया कि शुक्रवार रात को सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान बिजली नहीं थी. हमारे घर का डॉग एक सांप से खेलने लगा. जैसे ही लाइट आई तो वह हमें दिख गया. हमने सांप को भगाने की कोशिश की तब वह वाशिंग मशीन में जाकर छुप गया. हमने इसकी सूचना स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को दी, तब तक पूरा परिवार सांप के दहशत से सहमा रहा. गोविंद शर्मा ने वहां पहुंचकर वाशिंग मशीन में छुप कर बैठे सांप का आधे घंटे में रेस्क्यू किया, गोविंद ने बताया कि कॉमन करैत है, जो कोबरा स्नेक से भी काफी जहरीला है. यह रात में 1 से 4 बजे के बीच काटता है और अगर आधे घंटे में व्यक्ति को उपचार नहीं मिला तो उसकी मौत भी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.