'मायके वाले मुझे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे, पुलिस बोली उठवा लेंगे', युवती ने SP से मांगी सुरक्षा - woman appealed to shivpuri sp - WOMAN APPEALED TO SHIVPURI SP

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 2:10 PM IST

शिवपुरी। राजस्थान के शाहबाद की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने अपनी व अपने प्रेमी की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश के शिवपुरी एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक, युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान दो साल पहले कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव के रहने वाले अवतार राठौर (उम्र 22 वर्ष) से हुई थी. तभी से उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. लेकिन उसके परिजन इस संबंध से खुश नहीं थे. इसके चलते वह अपने घर को छोड़ कर अवतार के साथ आ गई. युवती ने बताया कि 4 जुलाई को उसने अवतार राठौर के साथ कोलारस के न्यायलय में अनुबंध के आधार पर प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बावजूद उसके परिजन उसे व उसके प्रेमी सहित ससुरालियों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनके द्वारा केलवाड़ा में मामला भी दर्ज करा दिया है. केलवाड़ा पुलिस उन्हें केलवाड़ा आने के लिए दवाव बना रही है. ऐसे वह अपने पति के साथ केलवाड़ा गई तो उसके परिजन कोई भी घटना कारित कर सकते हैं. इसी के चलते वह अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची है. वह अपने बयान केलवाड़ा थाना न जाकर तेंदुआ थाना में दर्ज कराना चाहती है. साथ ही अपनी व पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.