कानपुर से इंदौर जा रही बस में शाजापुर के पास आग लगी, ड्राइवर की जांबाजी व सूझबूझ काबिलेतारीफ - Shajapur sleeper bus caught fire
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 14, 2024, 1:17 PM IST
शाजापुर। शाजापुर जिले से निकले नेशनल हाईवे 52 पर शुक्रवार को चलती बस में आग लग गई. आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. ये घटना सुनेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मझानिया के समीप घटी. ड्राइवर ने जांबाजी व सूझबूझ के साथ बस को तत्काल रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. ये बस कानपुर से इंदौर की ओर जा रही थी. इसी दौरान ग्राम मझानिया के समीप बस के पिछले टायर में आग लग गई. इसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया. शताब्दी एक्सप्रेस नामक बस के ड्राइवर ने बताया "वह ब्यावरा से चाय पीकर निकले थे और करीब डेढ़ घंटे बाद सुनेरा पुलिस थाना पार किया था, तभी साइड के आइने में बस के पीछे धुएं का गुब्बार उठता देखा. उसने तुरंत बस को साइड में लगाया और यात्रियों को बाहर निकाला."